शनिवार, 29 मार्च 2014










श्री नरेंद्र मोदी पर ये पहली किताब है जिसकी प्रस्तावना खुद भारतीय जनता पार्टी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार श्री नरेंद्र मोदी जी ने लिखी है।
श्री नरेंद्र मोदी लेखक हरीश बर्णवाल के लिए लिखते हैंमुझे विश्वास है कि हरीश बर्णवाल जी की पुस्तक मोदी मंत्र लोगों को प्रोत्साहित करेगी। किताब प्रगतिशीलता और संपूर्ण स्वतंत्रता की दिशा में कदम बढ़ाने के लिए प्रेरित करेगी। लेखन और पत्रकारिता के क्षेत्र में उज्जवल भविष्य के लिए हरीश जी को शुभकामनाएं।
बीजेपी के कई दिग्गज नेताओं का मत है कि जो भी श्री नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री बनाना चाहता है, उसे ये किताब जरूर पढ़नी चाहिए। साथ ही इसका प्रसार करना चाहिए। इस किताब के जरिये आप नरेंद्र मोदी के बारे में कई ऐसी बातें जानेंगे जो अब तक आपने न सुनी हो।
किताब खरीदने के तरीके
1.     आप सीधे S B CREATIVE MEDIA के अकाउंट में पैसे जमा कर दें। साथ ही इसकी जानकारी ईमेल या एसएमएस के जरिए दें। बैंक डीटेल हैं।
BANK – AXIS BANK LTD
ACCOUNT NAME – S B CREATIVE MEDIA
ACCOUNT NUMBER – 914020005326156
BRANCH – MUKHERJEE NAGAR, NEW DELHI – 110009
पैसे जमा करने की जानकारी hcburnwal@gmail.com पर दें
या फिर 09540174521 नंबर पर  SMS करें BOOK MODI MANTRA

2.     आप चेक के जरिये भी भुगतान कर सकते हैं। चेक इस पते पर भेजें।
SUSMITA BURNWAL
S B CREATIVE MEDIA
C-1/101, EASTERN HEIGHTS, NYAY KHAND -3,
NEAR - JVM PUBLIC SCHOOL
INDIRAPURAM, GHAZIABAD, UP
201010

3.     आप इंटरनेट बैंकिंग के जरिये भी पैसे का भुगतान कर सकते हैं।
       BANK DETAILS
     BANK – AXIS BANK LTD
           ACCOUNT NAME – S B CREATIVE MEDIA
           ACCOUNT NUMBER – 914020005326156
           BRANCH – MUKHERJEE NAGAR, NEW DELHI – 110009
           IFS CODE – UTIB0001838

4.     आप दिल्ली के सुरूचि प्रकाशन से ये किताब खरीद सकते हैं।
सुरुचि प्रकाशन, झंडावाला, नई दिल्ली-110055
011-23514672

5.     अगर कोई इस किताब की डीलरशिप या विक्रेता बनना चाहता है तो कृप्या संपर्क करें। hcburnwal@gmail.com पर मेल करें, या फिर 09540174521 पर फोन करें।
किताब का मूल्य
·        पेपरबैक किताब का मूल्य 200 रुपये और हार्डबाउंड किताब की कीमत 300 रुपये है। एक से नौ किताब तक खरीदने पर कोई डिस्काउंट नहीं मिलेगा। इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में कूरियर चार्ज प्रति किताब 35 रुपये लगेंगे। जबकि बाहर के राज्यों के लिए 50 रुपये प्रति किताब कूरियर चार्ज लगेगा।
·        10 से अधिक किताब खरीदने पर कूरियर चार्ज नहीं लगेगा। 10 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा।
·        50 से अधिक किताब खरीदने पर 20 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा।
·        100 से अधिक किताब खरीदने पर 30 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा।
·        500 से अधिक किताब खरीदने पर 40 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा।
·        1,000 से अधिक किताब खरीदने पर 50 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा।
·        10,000 से अधिक किताब खरीदने पर 60 फीसदी का डिस्काउंट मिलेगा।

अन्य नेताओं के विचार

मुख्तार अब्बास नकवी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बीजेपी – अगर कोई मोदी को सच्चे अर्थों में समझना चाहता है, अगर किसी के मन में कोई संदेह है कि क्यों वो इस समय देश की जरूरत हैं तो उन्हें हरीश चन्द्र बर्णवाल की किताब मोदी मंत्र को जरूर पढ़ना चाहिए।
सुशील मोदी, पूर्व उप मुख्यमंत्री, बिहार – हरीश चन्द्र बर्णवाल की किताब मोदी मंत्र नरेंद्र मोदी पर लिखी गई मौलिक और प्रमाणिक किताब है। ये किताब उन लोगों की आंखें खोल देने के लिए काफी है जो बीजेपी के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार के खिलाफ अनर्गल आरोप लगाते हैं।

डॉक्टर विजय सोनकर शास्त्री, राष्ट्रीय प्रवक्ता, बीजेपी – बर्णवाल जी को मैं व्यक्तिगत तौर पर जानता हूं और समय समय पर चर्चा होती रहती है। उनकी लिखने और सोचने की अदम्य क्षमता ने इस पुस्तक को एक महत्त्वपूर्ण पुस्तक बना दिया है।

चंदन मित्रा, संपादक, PIONEER  – हरीश चन्द्र बर्णवाल ने नरेंद्र मोदी के विचार, भाव और उनके विजन को लोगों तक पहुंचाने का एक महत्त्वपूर्ण काम किया है, जो इस समय भारत के राजनीतिक क्षितिज में मशहूर शख्सियत बन चुके हैं।

अर्जुन मुंडा, पूर्व मुख्यमंत्री, झारखंड – माननीय नरेंद्र मोदी जी के व्यक्तित्व, कृतित्व एवं समग्र विकास की अवधारणा को जन-जन तक पहुंचाने में युवा पत्रकार-लेखक श्री हरीश चन्द्र बर्णवाल की पुस्तक मोदी मंत्र सार्थक सिद्ध होगी, ऐसा प्रतीत होता है।

प्रेम कुमार धूमल, पूर्व मुख्यमंत्री, हिमाचल प्रदेश – मोदी किताब में आपको जीवन के हर क्षेत्र से जुड़े मुद्दों पर मोदी जी का दर्शन और नीतियां पढ़ने को मिलेंगी। लेखक हरीश बर्णवाल को इस किताब के लिए बधाई और साधुवाद।

कल्याण सिंह, पूर्व मुख्यमंत्री, उत्तर प्रदेश – आपकी पुस्तक मोदी के लिए आपको ढेरों शुभकामनाएं। मुझे विश्वास है कि आपकी पुस्तक श्री नरेंद्र मोदी जी के व्यक्तित्व और कृतित्व को जन जन तक पहुंचाएगी।

राम बहादुर राय, संपादक, यथावत – नरेंद्र मोदी पर कई जीवनियां अंग्रेजी में आई हैं। उन पर केंद्रित हिंदी में दो पुस्तकें आई हैं। हरीश चन्द्र बर्णवाल की यह पुस्तक इस मामये में सबसे अलग और अनोखी है क्योंकि इसे पढ़कर जिस नरेंद्र मोदी से पाठक परिचित होता है, वह थोड़ी देर के लिए विस्मित होता है और फिर बहुत देर के लिए आश्चर्यचकित। वह सोचने लगता है कि काश, इन बातों को मैं पहले ही जान पाता। यही इस पुस्तक की विशेषता है।



कोई टिप्पणी नहीं: